मनोरजनदेश

‘बायकॉट बॉलीवुड’ पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से लगाई ये गुहार

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ़िल्मी हस्तियों के साथ मुंबई में बैठक के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी की कही बात की हर तरफ़ चर्चा हो रही है.

योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “ये ट्विटर पर जो ट्रेंड चलता है, वो कैसे रोका जा सकता है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है सर.”

सुनील शेट्टी ने कहा, “आज अगर हमें तकलीफ़ हो रही है, वो खर्च या सब्सिडी की नहीं हो रही है, हमें ऑडिएंस की तकलीफ़ हो रही है. ऑडिएंस को थिएटर में बुलाना बहुत बहुत ज़रूरी है.”

उन्होंने आगे कहा, “ये जो ट्रेंड चल रहा है ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ये आपके कहने से रुक भी सकता है. लोगों तक ये पहुंचाना बहुत ज़रूरी है कि हम अच्छा भी बहुत काम कर चुके हैं. हमारे बीच एक ‘रोटन एप्पल’ तो हर जगह होता ही है. लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे हैं.”

” अभी लोगों के दिमाग़ में ये है कि हिंदी सिनेमा अच्छा नहीं है. हमने अच्छी-अच्छी फ़िल्में भी की हैं. मैंने ‘बॉर्डर’ की है और भी बहुत अच्छी फ़िल्में की हैं. ये जो हमारे बारे में धारणा है कि, ये हैशटैग ‘बायकॉट बॉलीवुड’ चल रहा है, इसे हम सब मिलकर कैसे रोक सकते हैं? ये जो ट्विटर पर ट्रेंड चलता है उसे कैसे रोका जा सकता है?”

सुनील शेट्टी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस पर अगर ध्यान दिया जाए तो… निश्चित रूप से यूपी जैसी जगहें नहीं है, हार्टलैंड ऑफ़ हिंदी सिनेमा. अगर मैं सुनील शेट्टी बना तो सिर्फ़ और सिर्फ़ यूपी की वजह से… उन्हीं प्रसंशकों की वजह से बना. शुक्रवार को जब लोग थिएटर भरते थे तब लोग कहते थे कि ये फ़िल्म हिट होगी.”

वीडियो कैप्शन,सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने क्या-क्या कहा?

‘बॉलीवुड के विरोध का ट्रेंड’

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ” इन चीज़ों पर अगर हम ध्यान देंगे और अगर आप लीड लेंगे तो ये निश्चित रूप से हो सकता है. ये जो हमारे ऊपर कलंक लगा हुआ है वो हटना बहुत ज़रूरी है, और मुझे लगता है कि हम सब इस बात से सहमत होंगे.”

“मुझे ये बोलते हुए दुख होता है कि हमारे ऊपर कलंक है क्योंकि हममें से 99 प्रतिशत लोग ऐसे नहीं है. हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिनभर गलत काम नहीं करते. अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं. भारत को अगर बाहर के देशों से और भारतीयता से किसी ने जोड़ा है तो वो है हमारा संगीत, हमारी कहानियां.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर उस पर हम ध्यान दें और आप प्रधानमंत्री जी से इस बारे में कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है.”

सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष ‘बायकॉट बॉलीवुड’ का मुद्दा उठाया. हाल के सालों में बॉलीवुड का विरोध बढ़ा है और सोशल मीडिया पर कई बार ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड चलाया गया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

किनसे मिले योगी आदित्यनाथ?

योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर मुंबई में थे.

उन्होंने गुरुवार को सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ़, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कैलाश खेर, सोनू निगम, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, रवि किशन, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, ओम राउत समेत फ़िल्मी जगत से जुड़े कई लोगों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक का एजेंडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ़िल्म सिटी में शूटिंग और निवेश पर चर्चा करना था लेकिन सुनील शेट्टी ने इस मौके का इस्तेमाल फ़िल्म जगत की पीड़ा को योगी आदित्यनाथ के सामने पेश करने के लिए किया.

हिंदूवादी संगठन शाहरुख़ ख़ान की आगामी फ़िल्म पठान का विरोध कर रहे हैं

इमेज स्रोत,CREDIT – YRF PR

इमेज कैप्शन,हिंदूवादी संगठन शाहरुख़ ख़ान की आगामी फ़िल्म पठान का विरोध कर रहे हैं

कब शुरू हुआ #BoycottBollywood ट्रेंड

ताज़ा विवाद शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘पठान’ को लेकर है. फ़िल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के ‘भगवा कपड़े’ पहनने को लेकर देशभर में हिंदूवादी संगठन फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं और लोगों से फ़िल्म न देखने की अपील कर रहे हैं.

इससे पहले भी कई फ़िल्मों को लेकर विवाद हो चुका है.

हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने देश के कई शहरों में सिनेमघरों पर प्रदर्शन किया है और फ़िल्मों के पोस्टर फाड़े हैं.

ये कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड की शुरुआत साल 2020 में फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हुई थी.

लोगों ने आरोप लगाए थे कि हिंदी सिनेमा उद्योग में ‘भाई-भतीजावाद है’ और ‘संबंधों’ के ज़रिए ही फ़िल्मों में काम मिलता है. किसी आम भारतीय के लिए इन रुकावटों को पार करके अपनी जगह बनाना मुश्किल है.

इसके बाद जब आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आई तब उसका भी विरोध किया. अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘रक्षा बंधन’ के ख़िलाफ़ भी ये ट्रेंड चला.

लेकिन ये विरोध सिर्फ़ इन फ़िल्मों तक ही सीमित नहीं रहा है. अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म ‘दोबारा’, विजय देवरकोंडा अभिनीत ‘लाइगर’, और अयान मुखर्जी की भारी भरकम बजट वाली फंतासी फ़िल्म “ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन शिवा” का भी जमकर विरोध हुआ.

सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की ये तस्वीर ट्वीट की है

इमेज स्रोत,@SUNIELVSHETTY

इमेज कैप्शन,सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की ये तस्वीर ट्वीट की है

सुनील शेट्टी ने दिखाई हिम्मत

योगी आदित्यनाथ के समक्ष सुनील शेट्टी की गुज़ारिश के बाद इस विषय पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है.

पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा है कि सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ के समक्ष ये मुद्दा उठाकर हिम्मत दिखाई है.

दरअसल ‘बायकॉट बॉलीवुड’ की मुहिम चलाने वाले अधिकतर लोग हिंदूवादी समूहों से जुड़े बताए जाते हैं. योगी आदित्यनाथ की गिनती भी भारत के चर्चित हिंदूवादी नेताओं में होती है.

पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, “अपने हर अभियान, अपने हर एजेंडे, यहां तक कि आपके कार्यक्रमों तक को सफल बनाने के लिये जिस बॉलीवुड का सहारा आप लेते हैं, सियासत के लिए उसी को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. सुनील शेट्टी ने वो कह दिखाया जो बड़े बड़े सूरमा नहीं कह सके, वो भी आपके मंच पर और आपके सामने.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

वहीं कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर लिखा है कि सुनील शेट्टी योगी आदित्यनाथ के समक्ष ‘गिड़गिड़ा’ रहे हैं.

बीजेपी से जुड़े अनूप कोटवाल ने ट्विटर पर लिखा, “सुनील शेट्टी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूजनीय महंत योगी आदित्यनाथ जी के आगे गिड़गिड़ाना बताता है कि देश की जनता ने इनकी पूंछ पर पांव धर दिया है.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत,@MYOGIADITYANATH

क्या बोले योगी आदित्यनाथ

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिने जगत के लोगों को भरोसा दिया कि उत्तर प्रदेश में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

आदित्यनाथ ने कहा, “आप सबने देखा होगा कि साल 2017 से पहले यूपी में हर दिन दंगा होता था, लेकिन अब राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद मज़बूत है. हमने ‘एंटी लैंड माफ़िया टास्क फ़ोर्स’ का गठन किया और 64 हज़ार हेक्टेयर भूमि को माफ़िया के क़ब्ज़े से मुक्त कराया है.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी कारोबारी से कोई गुंडा टैक्स नहीं ले सकता है और ना ही किसी ठेकेदार को यूपी में परेशान किया जाता है.

योगी ने कहा, “यूपी में राजनीतिक चंदा भी ज़बरदस्ती नहीं लिया जा सकता है.”

फ़िल्म जगत के लोगों को यूपी में आमंत्रित करते हुए योगी ने कहा, “आपके दो प्रतिनिधियों को हमने संसद भेजा हैं, हम आपकी चुनौतियों को समझते हैं और जानते हैं कि क्या करना है. सिनेमा समाज को एकजुट करने और देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय एकता के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है.”

इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने कला के क्षेत्र में किसी कालखंड में बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज भी दे रहा है, उस विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button