ताजा खबरे

बहराइच में विस्फोट से तीन मकान जमींदोज, एक किशोरी की मौत व तीन घायल

Spread the love

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के झाला गांव में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से एक घर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि तीन मकान जमींदोजहो गए। हादसे में एक किशोरी की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों में गोला पटाखा से विस्फोट की चर्चा है जबकि पुलिस सिलेंडर में विस्फोट की बात कह रही है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे शब्बीर के घर में विस्फोट हुआ। अचानक विस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गए। साथ ही बगल के दो और मकान धराशायी हो गए। धमाके में शब्बीर की बेटी निशा की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य के घायल होने की बात कही जा रही है।
शब्बीर की पत्नी ने बताया कि हम लोग घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे थे। तभी बेटी निशा को दूध गर्म करने के लिये कहा था। वह जैसे ही किचन में गई और गैस चूल्हा जलाने के लिये जैसे ही लाइटर जलाया, वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई और धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जब तक हम लोग पहुंचे तबतक बेटी की मौत हो चुकी थी। शफीक की 2 बेटियां भी घायल हुई हैं।
विस्फोट से शब्बीर के पड़ोसी सफीक और जलील का मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। जिसके मलबे में दबकर पड़ोसी युवक भी घायल हुआ है। धमाके से मकान की छत टुकड़ों में लगभग 500 मीटर तक बिखर गई। धमाके के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हैं और मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं गांव में गोला पटाखा में विस्फोट की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी है।
सूचना पर मोतीपुर पुलिस भी मौके पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मलबा हटाने के लिए जे सी बी मंगवाई है। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया की खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट की बात परिजनों ने बताई है। मलबा हटने के बाद वास्तविकता का पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button