*घर के बरामदे में खेल रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला,बालक की हालत गंभीर*
घायल बालक को सीएचसी मोतीपुर से जिला अस्पताल किया गया रेफर
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत निशान गाढ़ा रेंज के राकेश वर्मा ग्राम पंचायत रमपुरवा गांव हरैया के घर उनका 3 वर्षीय बालक शिवम घर के बरामदे में खेल रहा था। कि अचानक शनिवार रात 8:00 बजे जंगल किनारे से आए तेंदुए ने घर के बरामदे में खेल रहे। बालक को दबोच लिया और गन्ने के खेत की तरफ लेकर भाग गया। बालक को ले जाता देख परिजनों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया ,,आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी गन्ने के खेत की तरफ हाका लगाते हुए बच्चे की खोज में पीछे भागे। ग्रामीणों की आवाज सुनकर तेंदुआ बालक को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के साथ निशान गाढ़ा वन दरोगा इसरार हुसैन तत्काल बालक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया,, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान लगभग 6:00 बजे बालक की मृत्यु हो गई। इस दौरान मौके पर रमपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद क्षेत्रीय ग्रामीण पंजाब सिंह इंद्रजीत सिंह के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मौके पर वन कर्मियों को सूचना दी गई है।सूचना पाकर मौके पर निशान गांढा रेंज स्टाफ बंसी के साथ में एसडीओ भी पहुंचे हैं।
*रिपोर्ट कृष्णा गोपाल यूपी हेड*