*जनपद बहराइच में प्रजापति समाज के महापुरुष श्री संतराम बीए साहब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
- *रिपोर्ट मुस्तफा अली खान*
प्रजापति समाज बहराइच के द्वारा आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को संदीप टेंट हाउस मोहल्ला- डिगिया तिराहा जनपद बहराइच में प्रजापति समाज के महापुरुष श्री संतराम बीए साहब की जयंती हर्षोल्लास
के साथ श्री राम मनोरथ प्रजापति की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम में प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री आर .पंडित “मसरिकी” ने श्री संतराम जी के कृतियों पर उल्लेखनीय प्रकाश डाला व सुखराम प्रजापति ने संविधान निर्माता श्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा श्री संतराम बीए साहब के आदर्शों तथा उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा पर विचार विमर्श किया और सामाजिक आडंबर छुआछूत भेदभाव इन सभी विषय पर एकजुट होकर संघर्ष करने की चर्चा की, राम दुलारे प्रजापति ने समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपनी बात रखी तथा कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव श्री संतोष प्रजापति ने किया। प्रजापति समाज के अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के जिला अध्यक्ष श्री राम मनोरथ प्रजापति ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सामाजिक राजनीतिक जागरूकता के प्रति अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में गिरीश प्रजापति, राम बूझ प्रजापति चंदन प्रजापति ,राधेश्याम प्रजापति, गंगाराम प्रजापति ,गौरी शंकर प्रजापति, सत्येंद्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ,योगेंद्र प्रजापति, प्रभात लोधी आदि मित्र गणमान्य प्रजापति बंधु उपस्थित रहे।