देश
*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर नानपारा में मोहल्ला राढ़न टोला दुर्गा मंदिर से निकाली जाएगी महाकाल की बारात*
🕉️🕉️🕉️जय महाकाल जय महाकाल जय महाकाल कल🕉️🕉️🕉️
दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर नानपारा में मोहल्ला राढ़न टोला दुर्गा मंदिर श्री नव युवक कांवरिया संघ के तत्वधान में
भगवान भोलेनाथ जी का शोभा यात्रा यानी की शिव बारात गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी । जो कि पूरे नगर नानपारा में भ्रमण किया जाएगा अतः आप सभी म लोगों से विनम्र निवेदन है कि सभी लोग समय से महाकाल बारात में पहुंचे और पुण्य के भागीदार बने जय महाकाल 🚩🕉️🕉️🕉️
रिपोर्ट मुस्तफा अली खान डिस्ट्रिक्ट हेड