देश

नशा एक सामाजिक अभिशाप: रामनिवास वर्मा

Spread the love

*रिपोर्ट मुस्तफा अली खान*

जनपद बहराइच नगर नानपारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नानपारा स्थित पौराणिक शिवालय बाग परिसर में महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में गायत्री परिवार व जय गुरुदेव परिवार, कबीरपंथ से जुड़े तमाम प्रतिनिधियों ने नानपारा व मिहींपुरवा , रुपईडिहा, बाबागंज, नवाबगंज, परिक्षेत्र में बढ़ रहे नशा के प्रचलन पर चिंता जताई और नशा पर पूर्ण विराम लगाने के लिए संगठन की ओर से जन जागरण महाअभियान चलाए जाने पर सहमति बनाई गई।

चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान को और अधिक गतिशील बनाने का आवाहन किया तथा आंदोलन में हर सम्भव सहयोग का वादा किया।

नानपारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने नशा के अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार पुलिस मॉनिटरिंग चलाये जाने की बात कही और लोगों का आवाहन किया कि वे अवैध नशा कारोबार करने वाले अपराधियों की सूचनाएं अवश्य दें ताकि अवैध नशा कारोबार को इलाके से समाप्त किया जा सकेl

कार्यक्रम आयोजक संजीव श्रीवास्तव (एडवोकेट), अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन (अवध) ने अवैध नशा, क्रय, विक्रय, उपभोग व उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करते हुए बताया कि नानपारा व मिहींपुरवा क्षेत्र के गाँवों में बड़े पैमाने पर अवैध नशा सामग्रियों की बिक्री की जा रही है साथ ही यहाँ संचालित मेडिकल स्टोर्स पर तमाम नशीली दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है l इसपर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।

नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी रेणु यादव ने बच्चों और महिलाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार किये जाने की बात कही तथा नगरपालिका परिक्षेत्र में नशा पर पूर्ण विराम के लिए अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेने की योजना बनाई।माँ राजश्री देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी राज त्रिपाठी ने नशा उन्मूलन महाअभियान से जुड कर जन जागरण अभियान को और अधिक गतिशील बनाने का लक्ष्य तय किया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी (पत्रकार) धीरेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीठाधीश्वर शिवालय बाग महन्त श्री श्री वीरेंद्र गिरी महाराज ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता ए०पी श्रीवास्तव , संघ विचारक स्वामीनाथ , समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्र , धनीराम मौर्य , शिक्षक संघ नेता राहुल पांडेय , संघ विचारक मनोज , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , अपना दल अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल , समाजसेवी के०एल श्रीवास्तव ,
प्रधान संघ संयोजक प्रभात श्रीवास्तव , थारू समाज नेता जीत बहादुर ,
पवन यज्ञसेनी ,समाजसेवी विनोद वर्मा
समेत तमाम समाजसेवी संगठन
प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत मे
शिवालय बाग मंदिर परिसर में
उपस्थित लोगों ने नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button