स्वामी प्रसाद के कई विवादित बयान को लेकर सिधौली में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर
रिपोर्ट शाहरुख खान
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है राम चरित्र मानस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज सिधौली मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आलोक त्रिपाठी ने सिधौली कोतवाली में तहरीर दी।
मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सिधौली आलोक त्रिपाठी ने बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य राम चरित्र मानस के प्रति नफरत की बातें कहते हैं इससे समाज में क्रोध व द्वेष की भावना पनप रही है जिससे नाराज होकर आलोक त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की है उन्होंने बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राम चरित्र मानस पर विवादित बयान व रामचरितमानस के पतियों को जलाने को लेकर हिंदुओं में भी काफी रोष है साथ ही बाबासाहेब के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के ऐसे विवादित बयान पर अगर किसी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूते एवं चप्पल से प्रहार किया तो ₹50000 इनाम देंगे साथ ही बजरंग दल के नगर संयोजक अतुल तिवारी ने भी उनका साथ देकर ₹50000 देने की घोषणा की स्वामी प्रसाद मौर्या पर सिधौली की तरफ से ₹100000 का इनाम रखा गया है सभी का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते एवं चप्पल से बीच चौराहे पर मारा जाए वहीं कोतवाली परिसर में युवा मोर्चा एवं बजरंग दल के कई कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे वहीं अपराध निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने तहरीर मिली है एवं अपने उच्च अधिकारियों से बात कर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही है