देश
नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा में इमाम हुसैन की जन्म दिवस पर लगा काफी स्टाल
रिपोर्ट डॉ. जैनुल आबेदीन
पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन का जन्मदिन शुक्रवार को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा कस्बे जनपद बहराइच में रिज़वी क्लाथ स्टोर पर काफी स्टाल का इंतजाम किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने काफी स्टाल पहुंचकर काफी का आनंद उठाया। मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाते हुए करबला के मैदान में अपने 72 साथियों के प्राणों की आहुति दी थी। इस अवसर पर जाफर इमाम रिज़वी, हैदर इमाम रिज़वी, रज़ा इमाम रिज़वी, नौशाद हुसैन अशरफी, मोनू, अमीर अली, एखलाक हुसैन आदि मौजूद रहे।