देश

वन विभाग की मिलीभगत से लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद, बिना परमिट के काटते हैं पेडों की बाग पकड़े जाने पर वन विभाग से करवाते है जुर्माना

Spread the love

रिपोर्टर शाहरुख खान

 

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की मिलीभगत से एक गांव में देखते ही देखते लकड़कट्टों ने बिना परमिट के बाग की बाग दिन के उजाले में आनन फानन में काट कर गिरा दी।मीडिया के पहुंचने पर आनन फानन में वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़कट्टों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाकर क्लीनचिट देने का कार्य किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गदनापुर में डिफारी स्कूल के सामने स्थित आम की बाग को वन विभाग की मिलीभगत से लकड़कट्टों ने आम की बाग को बिना परमिट बनवाए ही आनन फानन में गुरूवार को दिन के उजाले में काटकर गिरा दिया।आग की तरह फैली खबर का संज्ञान लेकर जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी के ठेकेदार द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर लकड़ी कटान पर जुर्माना करा लिया।वन अधिकारी हरगांव ने बताया कि लकड़कट्टों के ठेकेदार पर जुर्माना कर दिया गया है।वन विभाग के अधिकारियों ने जुर्माना करने की कार्यवाही कर इतिश्री करना उनकी मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।वन विभाग में इस तरह का खेल काफी समय से चल रहा है।जिससे ठेकेदार व वन अधिकारियों को एक मोटी रकम हड़पने का मौका मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button