वन विभाग की मिलीभगत से लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद, बिना परमिट के काटते हैं पेडों की बाग पकड़े जाने पर वन विभाग से करवाते है जुर्माना
रिपोर्टर शाहरुख खान
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की मिलीभगत से एक गांव में देखते ही देखते लकड़कट्टों ने बिना परमिट के बाग की बाग दिन के उजाले में आनन फानन में काट कर गिरा दी।मीडिया के पहुंचने पर आनन फानन में वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़कट्टों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाकर क्लीनचिट देने का कार्य किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गदनापुर में डिफारी स्कूल के सामने स्थित आम की बाग को वन विभाग की मिलीभगत से लकड़कट्टों ने आम की बाग को बिना परमिट बनवाए ही आनन फानन में गुरूवार को दिन के उजाले में काटकर गिरा दिया।आग की तरह फैली खबर का संज्ञान लेकर जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी के ठेकेदार द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर लकड़ी कटान पर जुर्माना करा लिया।वन अधिकारी हरगांव ने बताया कि लकड़कट्टों के ठेकेदार पर जुर्माना कर दिया गया है।वन विभाग के अधिकारियों ने जुर्माना करने की कार्यवाही कर इतिश्री करना उनकी मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।वन विभाग में इस तरह का खेल काफी समय से चल रहा है।जिससे ठेकेदार व वन अधिकारियों को एक मोटी रकम हड़पने का मौका मिल रहा है।