आई एफ डब्ल्यू जे पत्रकार संघ ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं संगोष्ठी आयोजित
आई एफ डब्ल्यू जे पत्रकार संघ ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं संगोष्ठी आयोजित/ राजाखेड़ा की प्रमुख खबर- इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पत्रकार संघ राजाखेड़ा की ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं पत्रकार गोष्ठी का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया/ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राजाखेड़ा देवी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी राकेश सिंघल, नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन, तहसीलदार दिनेश कुमार के सानिध्य में आयोजित हुऐ कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचोरी ने की/ कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रुप से आईएफडब्ल्यू जे संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए पत्रकार संघ के उद्देश्यों को बताया/ मुख्य अतिथि एसडीएम देवी सिंह ने पत्रकारिता को कांटो भरा ताज बताते हुए कहा कि समाज की सही सूचनाओं को, प्रशासन के सही कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कठिन और दुरूह कार्य करते हैं पत्रकार गण/ इनको पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए /तथा उन्होंने संगठन की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी/ कार्यक्रम को तहसीलदार दिनेश कुमार, पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन, विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने भी संबोधित किया/ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पचौरी ने पत्रकार संघ के आगामी योजनाओं के बारे में बताया/ अन्य वक्ताओं में इंद्रेश शर्मा, गजेंद्र कादिल, रनीश तिवारी, सत्य प्रकाश शर्मा, राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल सिंह जादौन, ब्लॉक महासचिव योगेश शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष महेश दीक्षित ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामवीर शर्मा ने भी संबोधित किया/कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीपदान किया गया/ इसके उपरांत सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया/कार्यक्रम में ब्लाक कार्यकारिणी को एसडीएम देवी सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई/कार्यक्रम में पत्रकार पुष्पेंद्र बघेल ,सत्येंद्र बघेल, धर्मवीर शर्मा, गजेंद्र मनिया, कृष्णा शर्मा, रमाकांत शर्मा ,विजय सिंह लोधा, योगेश शर्मा,निखिल कुमार, दिलीप कुमार एवं राजाखेड़ा ब्लाक के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे/कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने किया/ कार्यक्रम के समापन पर सभी पत्रकारों को सहभोज दिया गया/