देश

संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों द्वारा निकाली गई विशाल शुभ यात्रा

Spread the love

रिपोर्ट शाहरुख खान

सीतापुर जिले में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के तत्वाधान में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन आज दिनांक 26/02/2023 को तहसील महमूदाबाद में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने भाग लिया शोभा यात्रा बहुत ही शांत व सुव्यवस्थित तरीके से निकाली गई वर्तमान समय में समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी,नशा खोरी,व्यभिचार,भ्रूणहत्या,भ्रष्टाचार,जुआ खेलना, शराब पीना,दहेज लेना और देना,चोरी करना इत्यादि कुरीतिया मानव समाज में व्याप्त है इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनमानस को जागरूक करने हेतु इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिससे लोगों में जागरूकता फैले और अंधविश्वास व बुराइयों से समस्त मानव समाज समय रहते सचेत हो जाए भक्तो से बात करने पर पता चला कि इन सब कुरीतियों, पाखंडवाद व बुराइयों से छुटकारा केवल सदभक्ति से ही पाया जा सकता है वह सद्भक्ति केवल संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा ही प्राप्त होती है संत रामपाल जी महाराज जी ही वर्तमान में एकमात्र पूर्ण संत हैं जो समाज को एक नई दिशा देने के लिए संघर्षरत हैं जिन की शरण में जाने से लाखों लोग इन सब बुराइयों को छोड़ चुके हैं और सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं ।

फरवरी महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन सन 1727 को ग्राम छुड़ानी से गरीब दास जी महाराज को कबीर साहेब 10 वर्ष की उम्र में सतलोक लेकर गए जिसका वर्णन गरीब दास जी महाराज जी ने अपनी वाणी में भी किया है

अनंत कोटि ब्रह्मांड का एक रत्ती नहीं भार।

सतगुरु पुरुष कबीर है कुल के सिरजनहार।।

इसके पश्चात संत कबीर साहब को गुरु बना कर गरीब दास जी महाराज जी ने नाम दीक्षा लिया इसी उपलक्ष्य में संत गरीब दास जी महाराज जी का बोध दिवस पूरे भारतवर्ष के 10 आश्रमों में 2-3 एवं 4 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है उत्तर प्रदेश में संत रामपाल जी महाराज जी के लाखों शिष्य सपरिवार इस कार्यक्रम के लिए सतलोक आश्रम शामली जाएंगे जहां पर 3 दिन का विशाल भंडारा रक्तदान शिविर तथा दहेज मुक्त शादी का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी लोग सपरिवार सादर आमंत्रित हैं

संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य हैं

विश्व में भाईचारा स्थापित करना

पाखंडवाद समाप्त करना

दहेज रूपी राक्षस को समाज से दूर करना

छुआछूत समाप्त करना

सर्व समाज को नशे से छुटकारा दिलाना

सर्व मानव समाज को सभी बुराइयों से छुड़ाना

विश्व को सद्भक्ति देकर मोक्ष प्रदान कराना

इस पावन अवसर पर भक्त श्री कृष्ण दास भक्त अशोक दास भक्त राज बहादुर दास भक्त अमित दास भक्त सुधीर दास भक्त ओमप्रकाश दास भक्त सुरेंद्र दास भक्त विक्रम दास भक्त शिवम दास भक्त अंकुर दास तथा और भी हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button