पन्ना प्रमुख पार्टी की अहम कड़ी*कमल पहाड़िया
आज बसेड़ी विधानसभा के आगंई मंडल के कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसेड़ी विधानसभा के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया के द्वारा आदमपुर गांव में किया गया l
जिसमें विशिष्ट अतिथि बूथ प्रबंधन जिला सह संयोजक रविंद्र सिंह हथवारी रहे, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आगई दशरथ सिंह परमार ने की बैठक में पन्ना प्रमुख की नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया विधानसभा प्रभारी कमल पहाड़िया ने कहा 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाना तय है,
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों को संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था जो आज तक नहीं किया किसानों के साथ धोखा किया है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, युवाओं को बेरोजगारी वेतन भत्ता का वादा किया था एक भी वादा पूरा नहीं किया है कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है इसमें कानून नाम की कोई चीज नहीं है
बूथ प्रबंधन जिला सह संयोजक रविंद्र सिंह हथवारी ने सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति की बात पर जोर दिया और कहा कि कार्यकर्ता के दम पर 2023 में चारों विधानसभा जीतेंगीl बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल कोली ,आंगई मंडल महामंत्री जोगीराम, मुन्नालाल, जगदीश लोधा लाखन, लोधा, राम लखन कुशवाहा, सरवन कुशवाहा, कृष्ण कुमार ,डूंगर सिंह, लखपत सिंह, रंजीत,आकाश, महावीर, उदय सिंह, मनीष मनोज कुमार, मनोज लोधा, नवल सिंह, खगेश आदि उपस्थित रहेl