देश

पार्वती बाबुराम एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट-:अखिलेश कुमार गौतम

 

 

जनपद सीतापुर के हरदोई रोड मार्ग पर रामकोट कस्बे से 3 किलोमीटर के आगे की तरफ ग्राम भउवापुर पोस्ट हुमायूंपुर में पार्वती बाबूराम बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी का उद्घाटन हुआ जिसके मुख्य अतिथि तनवीर हसन उर्फ लक्की भाई जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया और तथागत गौतम बुद्ध व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए पार्वती बाबूराम एजेंसी के प्रोफाइटर सुनील कुमार राजवंशी के सौजन्य से खोला गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य तनवीर हसन उर्फ लकी भाई ने खुशी जताते हुए कहा की पार्वती बाबूराम एजेंसी में मोटरसाइकिल आसानी से उपलब्ध हो सकेगी अब भउवापुर रामकोट क्षेत्र के लोगों को सीतापुर और मिश्रिख जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

भारतीय किसान मंच के प्रदेश सचिव शैलेंद्र राज ने पार्वती बाबूराम एजेंसी के आनर सुनील कुमार राजवंशी व स्वागत व्यवस्थापक अभिषेक कुमार राजवंशी कि सराहना की और कहा कि किसी भी शहर व कस्बा का विकास वहां के उद्योग धंधे पर निर्भर करता है शहर के विकास के लिए व्यवसायियों को उत्साहित व संरक्षण देने की जरूरत है ताकि वे अपना कारोबार बढ़ा सकें रोजगार को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों व रोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है इसी बीच पिंकू पाल जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार राजवंशी पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ,अनिल कुमार गौतम समाजवादी बाबा साहब वाहिनी,मोहम्मद नादिर राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी,अरशद खान युवजन सभा समाजवादी पार्टी सुनील राठौर जिला प्रभारी भीम आर्मी लखनऊ मंडल महासचिव,राम लखन राठौर लखनऊ मंडल अध्यक्ष,अखिलेश गौतम पत्रकार,रियासत अली सिद्दीकी, राजीव शुक्ला,पंकज मिश्रा पूर्व प्रधान हुमायूंपुर,अंकुर त्रिवेदी प्रधान प्रतिनिधि हुमायूंपुर,संतोष राजवंशी सदस्य क्षेत्र पंचायत,नसीम खान तहसील अध्यक्ष मिश्रिख,बनवारी लाल, दिनेश मौर्य डॉ जीतेन्द्र शर्मा ,सुभाष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button