सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को दवाइयों के लिए भटकना पड़ रहा है
रिपोर्ट -शाहरुख खान डिस्टिक हेड सीतापुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है समय से दवा वितरण केंद्र पर कुर्सियां खाली पड़ी होने के चलते मरीजों को दवाइयां लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकाश मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों के लगातार पेंच कसे जा रहे हैं लेकिन तंबौर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा मंगलवार को सुबह के दस बज कर पैंतालीस मिनट तक दवाई वितरण केंद्र पर फार्मासिस्ट सहित कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था जिससे दवाई लेने आए मरीजों की लंबी लाइन लग गई दवाई वितरण केंद्र पर फार्मासिस्ट के उपलब्ध ना होने से दवाई लेने आए मरीज इधर-उधर भटकने लगे यह सिलसिला सीएचसी पर अक्सर दिखाई देता है वही दवाई वितरण केंद्र पर अधिकतर फार्मासिस्ट विनय मिश्रा की जगह प्राइवेट कर्मियों द्वारा दवाइयों का वितरण कराया जा रहा है दवाई वितरण केंद्र पर मौजूद मुनव्वर अली रिहाना रोहित चाहत रामदीन बाबू सहित लगभग 2 दर्जन मरीज घंटों से खड़े होकर दवाई वितरण केंद्र के खुलने का इंतजार कर रहे थे।