देश
होली और शबे बारात त्यौहार के मद्देनजर थाना रिसिया में पीस मीटिंग हुई संपन्न
रिपोर्ट मुस्तफा अली खान डिस्टिक हेड बहराइच
*होली और शबे बारात त्यौहार के मद्देनजर थाना रिसिया में पीस मीटिंग हुई संपन्न।* आज दिनांक 4 मार्च 2023 को थाना रिसिया के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी पयागपुर एवं उप जिला अधिकारी सदर की अध्यक्ष उपस्थिति में होलिका दहन, होली एवं शबे बरात के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । अंत में प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया शमशेर बहादुर सिंह ने भी स्थानीय लोगो से होली पूर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाई की अपील की।