राजा खेड़ा भाजपा ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने हेतु एसडीम राजाखेड़ा को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -प्रेम सिंह जादौन
राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा क्षेत्र मै ग्राम बर्सला महदपुरा बूढ़ा कठूमरा शंकरपुरा कठूमरी गडराई पापरी पुरा आदि गांवों में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई जिसमें किसानों की पूरी ही कमाई चली गई जब की फसल आने को थी जिसे लेकर के किसानों को मुआवजा शीघ्र से शीघ्र अधिक से अधिक दिलाने हेतुभाजपा राजाखेड़ा ने एसडीम राजाखेड़ा को सौंपा ज्ञापन है ज्ञापन में मांग की गई है
कि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से नुकसान के शीघ्र तुरंत गिरदावरी कराई जा कर गए किसानों को फसल के नुकसान का पूरा पूरा मुआवजा आर्थिक सहायता दिलाई जावे जिससे किसानों के परिवारों के ऊपर आई मुसीबत को दूर करने हेतु उनके आए आंखों से आंसुओं को पौछा जा सके राजाखेड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए फसल खराबे को लेकर किसानों का देने की मांग करते हुए ज्ञापन देने वालों में भाजपा राजा खेड़ा शहर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा भाजपा नेता दुष्यंत अशोक शर्मा मिश्रीलाल सेतिया नगर महामंत्री मुकेश बघेल पशुपालन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जहान सिंह ठाकुर नगर पालिका पार्षद दुशासन कुशवाह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे राजाखेड़ा से