देश
रामनगरी चौमुहाँ का ऐतिहासिक हुरंगा।
रिपोर्ट अरुण कुमार चौधरी
कल चौमुहां में प्रति वर्ष लगने वाले होली के अलौकिक त्यौहार के अवसर पर हुरंगे का आयोजन किया गया जिसमें गांव की हजारों की संख्या में मातृ शक्ति व नगर के सम्मानित जनता के साथ दूरदराज से ऐतिहासिक हुरंगें का आनंद लियाआये संम्मानित हुरंगें में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की यशस्वी जिलाध्यक्ष भाजपा बड़ी बहन मधु शर्मा जी व केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी द्वारा वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गया आयोजक पूरन सिंह सिसोदिया द्वारा 51000 – 51000/- हजार रु नगद चाँदी का मुकट भेंट कर उनका स्वागत किया गया
वही समाजसेवी पूरन सिंह द्वारा सभी महिलाओं को एक – एक साड़ी व मिठाई का डिब्बा भेंट कर महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।