देश
नानपारा पुलिस का चला अवैध कच्ची शराब पे चाबुक
रिपोर्ट-मुस्तफा अली खान डिस्ट्रिक्ट हेड बहराइच
आज दिनांक 14 मार्च 2023 को थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब वा शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का नाम *तालुकदार पुत्र पोलें सोनकर* निवासी गुरघुट्टा थाना कोतवाली नानपारा । दिनांक 13 मार्च 2023 को ग्राम सरयू नहर के किनारे दबिश देकर 10 लीटर कच्ची शराब वा शराब बनाने का उपकरण और 100 लीटर लहन , 100 ग्राम नौशादर और 250 ग्राम यूरिया बरामद किया गया । प्रभारी निरक्षक नानपारा हेमंत कुमार गौड़ वा उनकी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया ।