जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
रिपोर्ट-अवध कुमार
*हरदोई बिलग्राम*. UP Rojgar Mela 2023: प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को आईटीआई, कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के सामूहिक तत्वावधान में आईटीआई बिलग्राम के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 300 अभ्यर्थियों के विभिन्न निजी कंपनियों में चयन हेतु शैक्षिक योग्यता संबंधी समस्त स्वप्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराए गए।
रोजगार मेले में PUKHRAJ HEALTH CARE CENTRE PVT. LTD., NEW AQUARO SYSTEM के साथ 2 अन्य कंपनियों के साथ विभिन्न क्षेत्र की कुल 4 कंपनियां ने 300 रिक्तियों के साथ सुपर वाइजर, ऑपरेटर, ब्रांच मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, मार्केटिंग, एक्जीक्यूटिव, लाइन ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, ब्लॉक मैनेजर, आदि पदों के हेतु प्रतिभाग किया। जो हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट/ स्नातक/ परास्नातक/ आई टी आई/ डिप्लोमा/ कौशल विकास प्रशिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थी आयु 18- 40 वर्ष के पुरुष व महिला अभ्यर्थीयों का चयन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले का उद्घाटन बिलग्राम के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र कुमार (मुन्ना) के द्वारा किए गया। मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया. रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता और प्रधानाचार्य आई.टी.आई. आर एस यादव बिलग्राम आई टी आई के फोरमैन शाह आलम सिद्दीकी एवं सुमन यादव , विजय दिवाकर, अंकित कटियार एवं अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।