देश
बजरडीहा मदरसा उस्मानिया अहले सुन्नत वजमाअत में आज बच्चों को रिजल्ट दिया गया
रिपोर्ट वसीम अहमद
बजरडीहा मदरसा उस्मानिया अहले सुन्नत वजमाअत में आज बच्चों को रिजल्ट दिया गया
वाराणसी के बजरडीहा मदरसा उस्मानिया में
एल के जी में उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद की बेटी ने अच्छे अंक प्राप्त किया है
टोटल 331 नम्बर लाकर पास हुईं इस खूसी के मौके पर आएशा नूर को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि पहले साल मेरी बेटी ने एक्जाम दिया और एल के जी में पहला स्थान प्राप्त किया है
दादा ने अपनी पोती को ढ़ेर सारी दुआओ से नवाजा और उन्होंने कहा कि इसी तरह मेहनत से पढ़ाई करते रहो
और परिवार के सभी सदस्यों ने ढ़ेर सारी मूबारक दिए हैं