नेपालगंज के ओम शांति आश्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट -डॉ. जैनुल आबेदीन
*नेपालगंज के ओम शांति आश्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर*
आज 23 फरवरी को पड़ोसी देश नेपाल के प्रसिद्ध शहर नेपालगंज में ब्रह्मकुमारी समाज के ओम शांति आश्रम में *इको नेपाल फाउंडेशन* द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में करीब 60 लोगों ने नि:शुल्क इलाज व दवाई ली।
इस चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि
प्रसिद्ध विद्वान, पत्रकार और नेपाल में वर्ल्ड फेडरेशन के इस्लामिक सेंटर के प्रमुख डॉ. जैनुल आबेदीन थे।
उन्होंने अपने भाषण में मानवता, दया, प्रेम, आत्मा की शांति के संदर्भ में बेहतरीन बातें कहीं।
नेपालगंज के समोदयक प्रहरी संजीदारी के प्रमुख श्री दीपेन्द्र कुमार जोशी कार्यक्रम के अतिथि थे उन्होंने अच्छी-अच्छी बातें बताते हुए अपनी संस्था की खूबियों पर भी प्रकाश डाला।
उद्घाटन कार्यक्रम में आश्रम की प्रमुख श्रीमती दुर्गा देवी पोडेल ने आध्यात्मिक एवं अध्यात्मिक व्याख्यान दिया।
इको नेपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री करण ने कहा है कि एक बजे से पांच बजे तक सभी साथियों ने सेवा की।
उल्लेखनीय व्यक्ति जिन्होंने सेवा की: डॉ. यादव पोडेल, डॉ. दुर्गेश शाह, डॉ. राजन शाह, डॉ. उमेश, मुस्कान शाह, सदीम सरिष्ट और सोहेल अहमद शाह।