एक नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच
रिपोर्ट मुस्तफा अली खान डिस्ट्रिक्ट हेड बहराइच
एक नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच*
*विवरण* – आज दिनांक 24.03.2023 को अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण,श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व मे टीम गठीत कर मा0न्यायालय द्वारा जारी किये गये N.B.W. के सापेक्ष थाना क्षेत्र मे वारंटी मोहन पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम पृथ्वीपुरवा दाखिला हरखापुर थाना मुर्तिहा बहराइच उसके घर से गिरफ्तार किया गया । जेल भेजा गया। अवगत कराना है,
कि वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुजौली पर 22/1998 धारा 394 ipc पंजीकृत था, जिसमे जमानत के बाद लगातार फरार चल रहा था। वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा न्यायालय द्वारा 82 crpc का आदेश निर्गत किये गए था।
*गिरफ्तार अभियुक्त* – मोहन पुत्र छेद्दू उम्री 47 वर्ष नि0 पृथ्वीपुरवा दा0 हरखापुर थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* – 1. उ0नि0 शम्भूनाथ सिंह 2.उ0नि0 सत्यनरायन तिवारी
3.हे0का0 राममिलन यादव 4. का0 अरविन्द चौरसिया ।