देश

संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया!

Spread the love

रिपोर्ट – अखिलेश कुमार गौतम

संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया!

जनपद सीतापुर जिसमें विगत सप्ताह बे- मौसम की बरसात और ओला वृष्टि से फसलों के हुए असीमित नुकसान का सर्वे कर किसानों को अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराया जाए!और बाबू राम पुत्र राम चरन निवासी उदयपुर पावर हाउस देवगंवा द्वारा आठ माह पूर्व बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बावजूद विद्युत विभाग ग्यारह हजार की लाइन से नहीं जोड़ा गया,इसे अविलंब जोड़ा जाए, जिससे किसान को सिंचाई की सुविधा मिल सके!साथ ही रामकोट से अर्थाना रोड पर गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास चीनी मिल जवाहरपुर से मई के ठेकेदार द्वारा रोड पर लगा मई का ढेर हटाया जाए जो घरों और दुकानों के बगल में लगा हुआ है! इससे बीमारी फैलने का खतरा है मई से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं,ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए!

रामकोट कस्बे में शराब के ठेके को आबादी से दो सौ मीटर दूर किया जाए,जिससे नशेड़ियों द्वारा आए दिन फैलाई जा रही अराजकता से बचा जा सके!विगत सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन किसान मंच द्वारा नैमिष क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए! ज्ञापन देने वालों में सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह, संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू , राजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र, राजेन्द्र,आलोक, आबिद,रमेश, संदीप, शाकिर, गजराज, मुमताज अली, मुनेन्द्र सिंह,राम प्रसाद,सलमान आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button