देश
आगरा के थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा ।
रिपोर्ट – अरुण कुमार चौधरी
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा ।
एसीपी सदर सहित थाना ताजगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे ।
स्पा सेंटर संचालक आकाश सहित कई महिला को पुलिस ने लिया हिरासत अपनी में ।
स्पा सेंटर संचालक सहित युवती व महिलाओं से पुलिस कर रही पूछताछ ।
पुलिस स्पा सेंटर के आस-पास लगे सीसीटीवी की कर रही जांच ।
आगरा में कई ऐसे तमाम स्पा सेंटर खुले हुए हैं जहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराया जाता है ।
बड़ा सवाल आखिरकार पुलिस की आए दिन स्पा सेंटर पर हो रही कार्यवाही के बावजूद स्पा सेंटर संचालक किसकी सह पर स्पा सेंटर के अंदर करा रहे है युवतियों से देह व्यापार ।