बदमाशों ने देर रात एक घर घुसकर लूट की घटना को दिया अंजाम लाखों के जेवर सहित नगदी ले उड़े लुटेरे।
रिपोर्ट अवध कुमार
*बदमाशों ने देर रात एक घर घुसकर लूट की घटना को दिया अंजाम लाखों के जेवर सहित नगदी ले उड़े लुटेरे।*
*हरदोई ।* टंडियावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलरिया में देर रात लगभग 2 बजें 4 बदमाशों ने संतोष के घर में तमंचे के बल पर घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची टंडियावा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लूटेरों के पास से लूट का माल, कार, तमंचा बरामद किया गया। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में बताया की एक अभियुक्त का ननीहाल उसी गांव में हैं
और 2 अभियुक्त सीतापुर के रहने वाले हैं इसमें से एक अभियुक्त बिरजू जिसके खिलाफ 2016 में बाराबंकी में साढ़ेें तीन करोड़ की लूटपाट का मामला दर्ज हैं और पता चला हैं की इस पर 30 से अधिक लूट और चोरी डकैती के मुकदमे दर्ज हैं और चौथे अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।इस लूट का खुलासा करने पर टडियावां पुलिस को 25000 हजार का इनाम दिया गया।