देश

परिवार रजिस्टर की नकल ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायती राज निदेशक से की शिकायत

Spread the love

रिपोर्ट:- राम कुमार यादव

परिवार रजिस्टर की नकल ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायती राज निदेशक से की शिकायत।

मिहींपुरवा/ बहराइच।

दिनांक 4 अप्रैल 2023 को बहराइच जिले के दौरे पर आए निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ,आई ए एस के समक्ष वन टांगिया ग्राम महबूबनगर के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी के साथ मुलाकात की और ज्ञापन देकर पंचायत राज विभाग, बहराइच द्वारा अभी तक परिवार रजिस्टर न जारी किए जाने की शिकायत की।

निदेशक पंचायती राज को सौंपे गए पत्र में लिखा गया है कि जनपद बहराइच के मिहीपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत हंसुलिया से संबद्ध वनटांगिया ग्राम महबूबनगर वर्ष 1922 बसा हुआ है। उक्त ग्राम के लोगों के समस्त विकास कार्य ग्राम पंचायत हंसुलिया से शुरू से संबद्ध रहे है और ग्राम पंचायत के प्रथम चुनाव में ग्राम महबूबनगर के श्री कुंवर लाल प्रथम प्रधान के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसी ग्राम के स्वर्गीय श्री भोलागिरी ग्राम पंचायत से चयनित होकर ब्लाक प्रमुख मिहीपुरवा भी रह चुके हैं। इन गांव के लोगों की मतदाता सूची ग्राम पंचायत हंसुलिया से संबद्ध रही है और लगातार मतदान भी करते आए हैं किंतु इन गांव के निवासियों का नाम परिवार रजिस्टर में शामिल ना होने के कारण इनके परिवारों को परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि नहीं मिल पाती है जिसके कारण विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से यहां के निवासी वंचित रह जाते हैं। कई बार परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि जारी किए जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी बहराइच से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि निदेशक पंचायत राज के लिखित आदेश के बिना नया परिवार रजिस्टर नहीं बनाया जा सकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि आज की मुलाकात में निदेशक पंचायती राज, श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि जारी कर दी जाएगी। ज्ञातव्य हो कि पिछले 2 वर्षों से जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी परिवार रजिस्टर जारी करने में टालमटोल कर रहे हैं और तमाम बहाना बना रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों के सामने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। वनटांगिया महबूबनगर से आए प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने बताया कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।महबूबनगर से आए प्रतिनिधिमंडल में रामचंद्र रामनिवास अमिरका, छोटे लाल, अब्दुल रहमान व राम सहारे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button