तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व विजेता घोषित किए गए खिलाड़ी बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।
रिपोर्ट:-मुस्तफा अली खान डिस्ट्रिक्ट हेड बहराइच
जलांचल प्रगति पथ के तत्वावधान में अमरनाथ मेमोरियल शिक्षण संस्थान साहब पुरवा (शाहनवाज पुर) वि0ख0 चित्तौरा जनपद बहराइच में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व विजेता घोषित किए गए खिलाड़ी बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।
कार्यक्रम आयोजक व उपस्थित समस्त अभिभावकों व ग्रामवासियों तथा जलांचल प्रगति पथ संस्थान के संस्थापक उदयराज निषाद व नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा के डायरेक्टर Dr आर आर निषाद की तरफ से विजेता टीम को ₹10051 का पुरुस्कार जुनियर और सीनियर टीम को दिया गया Dr निषाद ने बताया कि जिंदगी एक माइंड सेट का गेम हैं । अगर आपने सोच लिया की हमे IAS, PCS, Doctor, Engineer जो बनना है 🎯 वो आप बन सकते हैं सभी बच्चो का मनोबल भी बढ़ाया जलांचल के समस्त पदाधिकारी बंधुओं के साथ हजारों के तादाद में लोग उपस्थित रहे
आप सभी के सार्थक प्रयास व योगदान से समाज मे फैली बुराई व गंदगी साफ करके शिक्षा व नशा मुक्ति सम्भव है।