बौद्ध कथा वाचको ने फेसबुक पर अवैध टीका टिप्पणी करने वालो के ऊपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट:-अखिलेश गौतम
बौद्ध कथा वाचको ने फेसबुक पर अवैध टीका टिप्पणी करने वालो के ऊपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*
फेसबुक पर अवैध टीका टिप्पणी को लेकर एक ताजा मामला प्रकाश में आया है सीतापुर के कलेक्ट स्थित अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा प्रचार को व मिशन प्रचार को के ऊपर सोशल मीडिया के द्वारा लक्ष्य कमांडर का लोगो लगाकर अभद्र टीका टिप्पणी की जा रही है । जो बहुत ही निंदनीय है ,बौद्ध प्रचारको का अपमान हो रहा है । जो बहुत ही निंदनीय है, कथा वाचको ने बताया 13 मई 23 को फेसबुक पर प्रकाश आंबेडकर प्रगति वर्मा,पेलवा लो, शैलेंद्र आर्य, विनय प्रेम ,कालीचरण, विनोद चौधरी, अंकित चौधरी ,सुमित चौधरी, मोहित गौतम ,हिमांशी राज ,मोहित मृदुल, लव-कुश चौधरी आदि की फेसबुक आईडी से कथावाच को के ऊपर अभद्र टीका टिप्पणियां की जा रही है। और गालियों के माध्यम से बौद्ध प्रचारकों के ऊपर कमेंट लिखे जा रहे हैं । और महिला कथावाचक उनके ऊपर भी अभद्र टीका टिप्पणी की जा रही है । भिखारी नंगा नाच नाचने वाले समाज को लूटने वाले कहा जा रहा है । संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा जब उन नंबरों पर बात की गई तो उन्हें भी फोन पर गलत तरीके से अभद्रता पूर्व बात की गई इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। कमेंट करने वालों पर 1 सप्ताह में कार्रवाई न की गई तो सभी के बौद्ध कथा वाचक परमिशन प्रचारक धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे फेसबुक आईडी चलाने वालों वअभद्रता पूर्वक कमेंट करने वालों के ऊपर कथा वाचकों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले शुशील चंदभान से की है । मौके पर बहुत कथा वाचिका संघमित्रा बौद्ध ,राष्ट्रकवि आर् एल बौद्ध, कुलदीप सिंह बौद्ध ,सुरजीत बौद्ध ,अरविंद चौधरी, योगराज बौद्ध, विद्या बौद्ध, सुषमा बौद्ध ,डॉ कुलदीप बौद्ध ,पुतान बौद्ध, राजाराम मौर्य ,राजवीर मौर्य ,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विश्वदीप भारती,
आजाद समाज पार्टी युवा विंग दिलीप जाटव ,जिला उपाध्यक्ष समता सैनिक दल रामू भारती ,समता सैनिक दल बृजेश कुमार ,रिंकू ,संजय सुनील, जमुना प्रसाद पाल ,एडवोकेट डीके बौद्ध कथावाचक सहित कई दर्शन लोग उपस्थित रहे।