देश
आज खास खबर धौलपुर की राष्ट्रीय हिंदी अखबार ने 20 मई 2023 को शियाराम डेयरी पर पत्रकार सम्मान समरोह रखा गया
रिपोर्ट:-कृष्णा गोपाल
आज पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
राजस्थान धौलपुर आज खास खबर धौलपुर की राष्ट्रीय हिंदी अखबार ने 20 मई 2023 को शियाराम डेयरी पर पत्रकार सम्मना समरोह रखा गया मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र शर्मा जी जिला सयोजक गांधी जीवन दर्शन समिति एवं रविंद्र कुमार मौर्य प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस के द्वारा पत्रकार बंधुओ को प्रस्तुति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया और पत्रकार बंधुओ को ईमानदारी और लग्न से कार्य करने के लिए कहा गए
इस कार्यक्रम में मौजूद लोग बंटू धौर्य संपादक खास खबरें धौलपुर की सह संपादक सत्य प्रकाश शर्मा एडिटर विशाल सिंह रामअवतार पचोरी सुरेंद्र कुमार दीपेंद्र गुर्जर शालिकराम रमाकांत कुशवाह शीशराम गुर्जर अदि लोग मौजूद रहे