नाहिला भाजपा मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट- राम अवतार पचौरी राजाखेड़ा
नाहिला भाजपा मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न
आज भाजपा मंडल नाहिला की कार्यसमिति की बैठक राम जानकी मंदिर राजाखेड़ा में गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुमर सिंह जी ने की । जिसमें मंडल अध्यक्ष द्वारा डॉ श्यामा प्रकाश मुखर्जी भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई इसके बाद मंडल अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया
उनके द्वारा कहा गया कि आगामी माह में कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से घर घर जाकर पार्टी की रीति नीति वह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराना है उसके बाद मंडल महामंत्री असर्फी सिंह जादौन द्वारा बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया प्रस्ताव के माध्यम से कहा गया कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में 100 यूनिट बिजली देने का वायदा किया था परंतु 90 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी यह योजना लागू नहीं हो पाई है एवं फ्यूल सरचार्ज 45 पैसे यूनिट से बढ़ाकर 52 पैसे यूनिट कर दिया गया है क्योंकि प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी एवं धोखा है वर्तमान सरकार को उखाड़ फेक कर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाना है , प्रस्ताव का अनुमोदन करन सिंह विनोद तोमर द्वारा किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया बैठक इस अवसर पर विधान सभा विस्तारक बलवीर सिंह मंडल,अध्यक्ष कुमार सिंह,राजाखेड़ा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नागवेंद चौहान मंडल महामंत्री असर्फी सिंह, उदयभान सिंह, रूप सिंह,रामखिलाडी शर्मा, मुन्ना लाल,नाहर सिंह पूर्व सरपंच, पप्पू नेताजी,राजन सिंह,करन सिंह, विनोद तोमर,हीरा सिंह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।