अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक शोभारानी कुशवाहा ने दी सहायता राशि।
रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक शोभारानी कुशवाहा ने दी सहायता राशि।
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने ग्राम पंचायत निनोखर मैं भगवान सिंह कुशवाहा के घर में आग लगने से लाखों का सामान व अनाज जलकर खाक हो गया विधायक ने अधिकारियों से बात करके सरकार द्वारा सहायता राशि देने का आश्वासन दिया और अपनी तरफ से ₹11000 नगद सहायता राशि दी और परिवार को सांत्वना दी मैं आपके हर सुख दुख में साथ हूं इसी प्रकार नगर परिषद धौलपुर पैलेस रोड पर इमरान की चाय की दुकान में आग लगने से इमरान की रोजी रोटी खत्म हो गई इमरान को विधायक शोभारानी कुशवाहा ने ₹11000 नगद सहायता राशि दी जिससे इमरान द्वारा से अपना जीवन यापन कर सके । इसी प्रकार कोटला मोहल्ला में जावेद किराना स्टोर में आग लगने से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और लाखों का नुकसान हुआ संबंधित अधिकारियों से बात कर सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया और अपनी ओर से ₹11000 नगद सहायता राशि दी तीनों ही अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक शोभारानी कुशवाहा ने भरोसा दिलाया के मैं हमेशा आपके सुख दुख में साथ हूं और आगे भी हमेशा साथ रहूंगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत निनोखर के सरपंच विजेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष उमर उस्मान फारूक, कांग्रेस शहर मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल जाटव, कांग्रेस नेता शहजाद जलमानी, फरहत खान,रिफत खान, शाहिद खान, आमिन खान आदि लोग मौजूद रहे।