राजाखेड़ा में परशुराम धर्मशाला में मनियां के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष- घनश्याम शर्मा व उनकी पूरी टीम ने मनियां में 4 जून को निकाली जा रही
रिपोर्ट- राम अवतार पचौरी राजाखेड़ा
राजाखेड़ा में परशुराम धर्मशाला में मनियां के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष- घनश्याम शर्मा व उनकी पूरी टीम ने मनियां में 4 जून को निकाली जा रही भगवान परशुराम शोभायात्रा के लिए पीले चावल देकर ब्राह्मण समाज समिति राजाखेड़ा को आमंत्रण किया। ब्राह्मण समाज के लोगो ने भरोसा दिलाया कि राजाखेड़ा से ब्राह्मण समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा की शोभा बढायेगे। इस अवसर पर उपस्थित रहे- ब्राह्मण समाज समिति राजाखेड़ा के अध्यक्ष- पवन उपाध्याय, संजीव दीक्षित उपाध्यक्ष, श्री कांत मुदगल कोषाध्यक्ष, राम अवतार पचौरी महामंत्री, संरक्षक मंडल- उत्तम दीक्षित, कैलाश चन्द्र चिहार, मधुसूदन डंडोतिया, अन्य- दाऊदयाल चिहार, शिवदत्त, तैनुगुरिया, उमाशंकर, राजेंद्र चिहार, संतोष कुमार शर्मा नंद किशोर, पातीराम मुद्गल दुर्गेश पचौरी, सुनील कौशिक, आदि लोग उपस्थित रहे।