पुलिस मुठभेड़ के बाद व्यापारियों से चौथ वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम का बहुत ही सराहनीय कार्य
पुलिस मुठभेड़ के बाद व्यापारियों से चौथ वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
09 बदमाश गिरफ्तार
जिसमें 02 बदमाश घायल
,कब्जे से भारी मात्रा में असलाह (तमंचा,पिस्टल,राइफल) जिन्दा व खोखा कारतूस व 02 बोलेरो कार बरामद ।*
पत्रकार ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी
श्रीमान एसएसपी महोदय के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26/27.05.2023 की रात्रि में थाना फरह पुलिस व एसओजी द्वारा चेकिंग के दौरान बाघाई बॉर्डर राजस्थान थाना फरह पर बदमाशों के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें ओमप्रकाश उर्फ ओपी एवं महेंद्र पाल के पैर में गोली लगी है इसके अलावा 07 बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं जिसमें महेंद्र पर हत्या एवं रंगदारी सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमें है ,घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया ।गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
किए गए गिरफ्तार अपराधी
1. महेंद्र पाल पुत्र हरिकिशन
2. ओमप्रकाश
3. शिवचरण पुत्र ग्याप्रसाद निवासी नगरिया थाना फतेहाबाद जिला आगरा
4. मुन्नालाल
5. रंजीत सिंह पुत्र जयपाल सिंह
6. देव सिंह पुत्र उदयवीर सिंह
7. अशोक कुमार
8. बृजेश
9. ड्राइवर सूरज
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र हरिकिश
फरह जनपद मथुरा
*अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*
इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट