देश
शादी का झांसा देकर फिरोजाबाद का युवक करता रहा शारीरिक शोषण,
रिपोर्ट:- रिंकू शर्मा
शादी का झांसा देकर फिरोजाबाद का युवक करता रहा शारीरिक शोषण,
पीड़ित युवती शिकायत लेकर पहुंची एसएसपी दफ्तर,
तीन दिन से थाने के लगा रही है चक्कर नहीं हो रही कोई कार्यवाही,
पीड़ित युवती का आरोप है शादी की बोलकर किसी और से कर ली शादी,
कार्यवाही ना होने पर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की दी चेतावनी,
अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर के भुजपुरा क्षेत्र का पूरा मामला