जनपद मथुरा के कस्बा सौंख मे योगेश लंबरदारनी आज नवनिर्मित चेयरमैन पद की शपथ ली
रिपोर्ट मथुरा से ब्यूरो
एंकर
जनपद मथुरा के कस्बा सौंख मे योगेश लंबरदारनी आज नवनिर्मित चेयरमैन पद की शपथ ली
और जनता को विकास कार्य कराने के लिए जनता को आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया मैं 5 वर्ष तक जनता की सेवा करता रहूंगा
वियो
नगर निकाय चुनावों के बाद अब हर नगर पंचायत व नगर पालिका के नव निर्वाचित मेयरों चेयरमेन सहित सदस्यों के सपथ ग्रहण का कार्यक्रम जगह जगह चल रहा हैं आज इसी क्रम में मथुरा कस्बा के सोंख से नव निर्वाचित चेयरमेन योगेश लंबरदार को डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी ने आज गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं योगेश लंबरदार ने ईस्वर को साक्षी मानते हुये कस्बे के विकास की बात कही. योगेश लंबरदार ने अपनी शपथ लेने के बाद कस्बे से चुने गये सभी दस सदस्यों को भी शपथ दिलाई . आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से मथुरा से चुने गये मेयर विनोद अग्रवाल सहित मांट विधायक राजेश चौधरी गोवर्धन से पूर्व विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह सोंख नगर पंचायत अधिशाषी आलोक वर्मा प्रदीप कुंतल चंद्रपाल जिला उपाध्यक्ष पार्टी महानगर पूर्व चेयरमैन भरत सिंह सत्येंद्र मंडल अध्यक्ष उप जिला अधिकारी कमलेश गोयल
सी ओ राम मोहन शर्माक्षेत्राधिकारी एस ओ मग्गोरा पुष्पेन्द्र सिंह
माट क्षेत्र से विधायक राजेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोगों सहित गाँव व आसपास के हजारों लोग मौजूद रहे. आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का माला दुपट्टा पहना क़र स्वागत किया गया।