देश
अलवर जिले कि लक्ष्मणगढ़ तहसील की विचगांव ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा अपनी रिपोर्ट ग्राम सभा में प्रस्तुत
रिपोर्ट:-हरिओम गुर्जर (लक्ष्मणगढ़)
आज अलवर जिले कि लक्ष्मणगढ़ तहसील की विचगांव ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा अपनी रिपोर्ट ग्राम सभा में प्रस्तुत की जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 की प्रथम एवं द्वितीय छ: माही के अंतर्गत हुए कार्यों को ग्राम सभा के अंदर ग्राम वासियों को बताया गया जिस मे SBM, 15वा वित्त आयोग , नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी दी, जिस मे सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य – दौलत राम, हरिओम गुर्जर, प्रमचंद, निशा,ओर निर्मला थे!