ब्लॉक गोवर्धन के गांव राजपुर मैं गोवर्धन विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी महेश चंद शर्मा उर्फ गोल्डी भैया गोवर्धन 83 के आज गांव राजपुर पहुंचे जहां उन्होंने रमाबाई जयंती के उपलक्ष में मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वागत किया
ब्रेकिंग न्यूज मथुरा
ब्लॉक गोवर्धन के गांव राजपुर मैं गोवर्धन विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी महेश चंद शर्मा उर्फ गोल्डी भैया गोवर्धन 83 के आज गांव राजपुर पहुंचे जहां उन्होंने रमाबाई जयंती के उपलक्ष में मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वागत किया
बियो
और आपको बता दें के सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लोकवाणी जागरण नेवी महेश चंद शर्मा के साथ-साथ रमाबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और सभी लोगों से मुलाकात भी की और पूर्व सपा प्रत्याशी महेश चंद शर्मा उर्फ गोल्डी भैया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और लोगों को महंगाई चरम सीमा पर एवं आसमान की ऊंचाई पर जा पहुंची है और कोई भी मजदूर वर्ग और कोई भी गरीब व्यक्ति इस बीजेपी सरकार में एक विकलांग और चाय की तरह जी रहा है और आपको बता दें जब-जब बीजेपी सरकार ने कोई भी कार्य पूरा करने का वादा किया है वह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया और बीजेपी सरकार की महंगाई की मार आम जनता से रही है जिससे आम जनता को महंगाई की मार को चलते हुए आम आदमी अपनी दो वक्त की रोटी भी नहीं खा पा रहा है और इस बीजेपी सरकार से आम आदमी दुखी है महंगाई की मार को देखते हुए आए दिन बूअवैध घटनाएं जैसी हो रही हैं जो कि आज आदमी महंगाई के कारण फांसी के फंदे पर झूले को तैयार हैं और महेश चंद शर्मा ने छोटी जाति के बारे में बीजेपी सरकार को बताते हुए कहा के बीजेपी सरकार छुआछूत करती है और जब कोई भी चुनाव आता है तो बीजेपी सरकार वोट मांगने के लिए सबसे पहले छोटी जाति एवं छोटी कास्ट एवं छोटा वर्ग के पास क्यों पहुंचते हैं और छोटी जाति का वोट बीजेपी के लिए क्या देना उचित है और गरीब आदमी के लिए पढ़ाई लिखाई बच्चों का पालन पोषण बीजेपी सरकार ने बहुत ही कठिनाई से कर दिया है वहां मौजूद गणमान्य लोग राधे लाल साहब सिंह राजेंद्र यादराम चुन्नीलाल किशन सिंह पूरन सिंह भूदेव खजान सिंह प्रेम सिंह नारायण सिंह दयानंद मानिकचंद और सुरेश गणमान्य व्यक्ति वहां मौजूद रहे
मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट
मो, न,9045048027