आज 01.06.2023 गुरुवार को सामाजिक अंकेषण दल इकाई बीकानेर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया।
रिपोर्ट:-हरिओम गुर्जर -(बीकानेर)
आज 01.06.2023 गुरुवार को सामाजिक अंकेषण दल इकाई बीकानेर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया। जिसमें
मुख्य मांगे:_
सामाजिक अंकेक्षण दल का एक साल का ऑडिट का बकाया मानदेय दिया जाए।
2.मानदेय बढ़ाकर महीने का वेतन फिक्स किया जाए
3.अंकेक्षण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए।
धरने को जिला संयोजक रामगोपाल बिश्नोई ने कहा की पिछले एक वर्ष से अंकेशन दल का मानदेय बकाया पड़ा है जिससे दल की आर्थिक स्थिति खराब होने से ऑडिट में भी बाधा आ रही है मानदेय भी अभी नाममात्र का है।दल को एकजुट होकर संघर्ष का आहवान किया। एड जगदीश रैन ने कहा की समय रहते अगर भुगतान नही होता है तो फिर मजबूर होकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।रवींद्र पंडित ने कहा की दूसरे राज्यों में मानदेय निर्धारित है बल्कि राजस्थान में ऐसा नही है।धरने में बजरंग गोयल,कमल नारायण व्यास, नरेंद्र सिंह राजावत,पुनासा महाराज,धनराज नायक,किरण भाटी,पंकज वर्मा,सहीराम पुनिया, तुलसाराम,दिनेश गोदारा,अल्ताफ हुसैन,बसंती गोदारा,राजेंद्र चोरडिया, संपत तंवर,रामदेव मकवाना,मूलचंद जांगिड़,रामप्रताप वर्मा,मंजीत कोर,कमला सिद्ध, एम ताहिर,राजू पंडित आदि शामिल हुए।