देश
दुष्यंत अशोक शर्मा एवं मालविका मुद्गल ने सरानीखेडा में की समर्थन की अपील – कहा “चलो राजाखेड़ा”
रिपोर्ट- राम अवतार पचौरी
दुष्यंत अशोक शर्मा एवं मालविका मुद्गल ने सरानीखेडा में की समर्थन की अपील – कहा “चलो राजाखेड़ा”
राजाखेड़ा। राजाखेड़ा विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र दुष्यंत शर्मा और पुत्री मालविका मुद्गल (मौली) ने अपनी जन्मभूमि सरानीखेड़ा का दौरा किया भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा ने सरानीखेड़ा की जनता से कहा की राजाखेड़ा से भाजपा विजई हमारे पिता के संकल्प को पूरा करने में समर्थन कर चलो राजाखेड़ा का नारा दिया। कहा की राजाखेड़ा में आपके जो भी परिचित हो उनसे भाजपा के समर्थन के लिए कहें। मैं राजाखेड़ा की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं। बीजेपी नेत्री मौली मुदगल ने कहा की आप सभी सरानीखेड़ा की जनता ने जो जगह स्वागत किया उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार जताकर उनका आशीर्वाद लिया।