फर्जी लेबर इंस्पेक्टर बनकर महिला और उसका एक साथी होटल पर जाकर करती थी धन उगाही साथी राकेश शुक्ला
रिपोर्ट:- मुस्तफा अली खान डिस्ट्रिक्ट हेड बहराइच
नानपारा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
फर्जी लेबर इंस्पेक्टर बनकर महिला और उसका एक साथी होटल पर जाकर करती थी धन उगाही साथी राकेश शुक्ला
*कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम बड़ी मैंनेहा बहादुरपुरवा निवासी अखिलेश कुमार साहू का मैंनेहा मोड़ पर होटल है उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उनके होटल में बुधवार को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सरैया गांव निवासी गीता मिश्रा व राकेश शुक्ला होटल पर पहुंचे गीता ने अपना आई कार्ड दिखाया जिस पर लेबर इंस्पेक्टर लिखा था धमकी दी कि ₹20000 दो वरना नाबालिक लड़कों से काम कराने पर तुम को जेल भेज देंगे उन्होंने ₹5000 दे दिए पुलिस ने कोतवाली नानपारा में मुकदमा दर्ज कर करते हुए गुरुवार को सुबह गीता मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से लेबर इंस्पेक्टर का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है राकेश शुक्ला फरार है प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया है की गीता मिश्रा के साथ उनका सहयोगी राकेश शुक्ला भी था*
*गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक विनोद सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच हेड कांस्टेबल रवि यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच कांस्टेबल नवीन पांडे कोतवाली नानपारा मह