पाठशाला स्कूल ने दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया स्वागत सम्मान
रिपोर्ट- राम अवतार पचौरी राजाखेड़ा
पाठशाला स्कूल ने दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया स्वागत सम्मान
राजाखेड़ा। शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र के बचपन पाठशाला स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है। जहाँ विद्यालय की बालक- बालिकाओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन की ओर से शनिवार को कक्षा दसवीं के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को टीका लगाकर, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत सम्मान किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर डॉ. तरुणा मिश्रा ने कहा कि राजाखेड़ा क्षेत्र में विद्यालय के छात्र अमित ने 95%, हिमांशु ने 92%, नंदकिशोर 90%, मनु तिवारी 90% एवं आदित्य सैंथिया 87% सहित अन्य विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त का विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही कहा कि विद्यालय शिक्षा
के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नवाचार करता आया है और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देता आया है, विद्यालय का प्रत्येक व्यक्ति टीम वर्क के साथ कार्य करता है जिसके कारण परिणामों में हमें सफलता मिलती है।
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।