कायस्थ समाज ने दिया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन धौलपुर जिला कलेक्टर
रिपोर्ट – रमाकांत ( धौलपुर )
कायस्थ समाज ने दिया मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन धौलपुर जिला कलेक्टर
धौलपुर के कायस्थ समाज द्वारा अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा जिला धौलपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र माथुर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आज धौलपुर में जिला अध्यक्ष दिवा कांत सक्सेना एवं सचिव अशोक कुलश्रेष्ठ के सानिध्य में एक जिला कलेक्टर महोदय धौलपुर को ज्ञापन दिया गया। जिसमे दिनांक 26 मई 2023 को अयोध्या में कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 10वीं की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव की स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत होने के प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग का पत्र मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय धौलपुर के माध्यम से दिया गया । ज्ञापन देते समय कायस्थ समाज के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष दया कांत सक्सेना, ओम प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष श्री चित्रगुप्त समिति धौलपुर, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, संजय कमठान, राम प्रसाद सक्सेना, एडवोकेट दिलीप सक्सेना, सुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र सक्सेना सीए, रिंकू श्रीवास्तव, अशोक सक्सेना पूर्व अध्यक्ष श्री चित्रगुप्त समिति धौलपुर, उमेश श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, अश्वनी सक्सेना युवा अध्यक्ष, दीपक सक्सेना, बृजेश कुमार कुलश्रेष्ठ पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धौलपुर, दयाकांत सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, धर्म प्रकाश सक्सेना, निर्गुण नारायण सक्सैना,बृजमोहन कुलश्रेष्ठ, चन्द्रकांत सक्सैना, महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, मुकेश सक्सैना सहित कई समाज चित्रांश बन्धु उपस्थित रहे।