अखिल भारत हिंदू महासभा आईटी सेल की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट:- कृष्णा गोपाल
अखिल भारत हिंदू महासभा आईटी सेल की बैठक हुई संपन्न
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे हिंदू महासभा आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय दादा अयोध्यावासी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरविंद निगम बैठक की अध्यक्षता हिंदू महासभा आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अविनाश निगम ने की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की कई नियुक्तियां भी हुई !
बैठक का मुख्य उद्देश्यमेरठ में होने वाले सनातन धर्म रक्षक सम्मेलन को भव्य बनाने का है वहीं बैठक में अविनाश निगम प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिन्हा के हाथों को मजबूत करते हुए हिंदू राष्ट्र की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और हमारे साथ हर रोज अधिक से अधिक हिंदू साथी जुड़ रहे हैं माताएं एवं बहनें भी अधिक संख्या में जुड़ रही है हमारे साथ और इसी तरह हम बहुत जल्द भारत सरकार को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पर मजबूर कर देंगे!
बैठक में मुख्य रूप से अविनाश निगम प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद निगम राष्ट्रीय महासचिव, राजकुमार जायसवाल राष्ट्रीय महासचिव, सुशील कुमार जायसवाल ,राष्ट्रीय महासचिव एवं अन्य कार्यकरता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे!