देश

बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों मृतक युवती के परिजनों से मिले

Spread the love

रिपोर्ट:अखिलेश कुमार

बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों मृतक युवती के परिजनों से मिले

न्याय दिलाने की बात कही

 

सीतापुर बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने मृतक युवती के घर मिश्रिख के छावन पहुंचकर परिजनों से मिलकर शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही। राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासी के निर्देश पर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के छावन में युवती के घर पहुंचकर कर परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही । बताते चलें दिनांक 26-5- 2023 को दिनदहाड़े गांव के ही दबंगों ने दलित नाबालिक युवती जीतू उर्फ मोनिका रामदयाल 14 वर्ष को अपहरण कर गैंग रेप करने के बाद हत्या कर पेड़ से लटका दिया था। जिस पर युवती के पिता रामदयाल ने मिश्रिख कोतवाली में दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी, पुलिस ने 302 एससी एसटी के तहत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया था। परिजनों ने कहा पुलिस ने मेरी तहरीर के आधार विपक्षियों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है, जिन दबंगों के नाम हमने तहरीर मैं दिया था, उन लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। उसमें अन्य लोगों को शामिल किया गया है, हमारी मांग है की दोषी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। तहरीर के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाए। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता विकास कुमार गौतम मिश्रिख विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सन्तोष भारती ,अंकुश कुमार ,कौशल रावत, ऑल इंडिया संपादक संघ व भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, जिला महासचिव कौशल रावत ने परिजनों से मिलकर शीघ्र न्याय दिला ने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button