देश

ब्लॉक गोवर्धन में आने वाला मगोर्रा के क्षेत्र में एक अस्थाई गौशाला लगभग 6 साल से एक मोचधम में चलाई जा रही है

Spread the love

ब्लॉक गोवर्धन में आने वाला मगोर्रा के क्षेत्र में एक अस्थाई गौशाला लगभग 6 साल से एक मोचधम में चलाई जा रही है

विओ

आइए आपको बता दें के अस्थाई गौशाला में आशय और बीमार गायों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था ना होने के कारण गाय प्यास और भूख से तड़प रही हैं और उसमें करीबन 4 गायों की मृत्यु हो चुकी है और उसमें से दो गाय को असमर्थ एवं जो गायों की सांस चल रही है उनको उस अवस्था में दफना दिया गया है

 

 

आत्मनिर्भर सहकारी समिति मगोर्रा मथुरा के अंदर एक अकस्मात मीटिंग रखी गई जिसमें ग्राम पंचायत मगोर्रा के सभी मान्य गण पहुंचे वहां वर्तमान प्रधान विजय सिंह के पिताजी को वहां बुलाया गया और मगोर्रा के सभी मान्य गणों ने उनके लिए मोक्ष धाम को खाली करने के लिए 20 दिन का समय दिया था जिसमें आज 2 महीने हो चुके हैं और मोक्ष धाम खाली नहीं हो पाया जिस विषय में सभी मान्य गण मगोर्रा पंचायत सरदारी ने वर्तमान प्रधान के पिताजी के द्वारा सेक्रेटरी एवं वीडियो से फोन कॉल करके बातचीत हुई और उन्होंने सेक्रेटरी साहब को आश्वासन दिया वीडियो साहब ने कल 6:00 बजे सेक्रेटरी साहब को वीडियो के निवास पर पहुंचना अनिवार्य बताया गया

 

 

सेक्रेटरी की चलती लापरवाही के कारण आशाएं और बीमार गायों की जान जा रही है और फोन करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं इस विषय में मगोर्रा ग्राम पंचायत में भारी रोष छाया हुआ है

 

मगोर्रा ग्राम पंचायत सभी मान्यवर का कहना है 55 लाख रुपए गायों के लिए आता है प्रत्येक गाय ₹45 प्रतिदिन चारा और पानी के लिए सरकार से खर्चा दिया जाता है अगर फिर भी इस अस्थाई गौशाला के बारे में सुनवाई नहीं हुई तो समस्त ग्राम पंचायत मगोर्रा एवं वर्तमान प्रधान उच्च अधिकारी गणों के पास चलकर और वहां अपने लिखित अनुसार शिकायत दर्ज कर एवं कानूनी कार्यवाही करने की अपील की है

 

मौजूद गणमान्य मनपाल सिंह उर्फ गुड्डू पूर्व प्रधान कलुआ शिवराम सूबेदार करुआ प्रधान कन्हैया सरपंच सज्जन चौधरी रवि चौधरी आंसू जीतू मुखिया जाकिर प्रेम हुसैन जयवीर मास्टर आदि गणमान्य मौजूद रहे

 

वाइट

 

मनपाल उर्फ गुड्डू पूर्व प्रधान मगोर्रा

 

 

 

 

मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट

 

मोाइल, न,9045048027

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button