देश

ब्रज भूमि की पावन धरती पर पूर्णमासी के दिन की गौ माताओं की सेवा

Spread the love

ब्रज भूमि की पावन धरती पर पूर्णमासी के दिन की गौ माताओं की सेवा

मथुरामे श्री कृष्ण की ब्रज भूमि की

पावन धरती पर मथुरा जिले के जिला परियोजना अधिकारी /जिला विकास अधिकारी /खंड विकास अधिकारी मथुरा श्री अरुण कुमार उपाध्याय जी ने अपनी श्रीमती जी के साथ ग्राम पंचायत लाडपुर ब्लॉक मथुरा की गौशाला पर पहुंच कर गायों की हरा चारा एवं गुड़ चना खिला कर की सेवा इसी के साथ तीन दिन पूर्व गाय ने एक बछड़े क़ो जन्म दिया था उसके साथ दोनों ने मिलकर अपना प्रेम दुलार किया ओर नव जन्म गौ माता के लिए खल, चुनी, चोखर, व हरे चारे की व्यवस्था के लिए श्रीमती उपाध्याय ने गुप्त दान दिया इसके बाद गौशाला का भृमण किया गया भृमण के समय बीस से तीस मोर नृत्य करते पाये गये उनको देखकर खूब प्रश्न हुए ओर खंड विकास अधिकारी जी ने ग्राम प्रधान मलखानसे कहा प्रधान जी आप इसका स्टीमेट जे ई मे आई से बनवाकर कार्यालय भेज दो, ओर वर्षात के समय मे इस गौशाला के चारो तरफ नीम, कदम, बरगद,जामुन आदि के पौधे लग वाये जायेगे गौशाला के पास अमृत महोत्सव के तहत तालाब का निर्माण किया जा रहा हे उसी से गायों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही हे गौशाला भृमण के समय साथ मे ग्राम प्रधान मलखान सिंह, विपिन कुमार, श्री प्रसाद पोइया, ग्राम पंचायत बमुरी के प्रधान श्री बीरी सिंह, सेकड़ो महिला एवं पुरुषो ने दोनों का स्वागत एवं सम्मान किया इसकी कवरेज कर रहे पत्रकार तोरन सिंह ने वार्ता की तो महोदय जी ने कहा सभी मिलकर गायों की सेवा के लिए दान दे, जो कोई गायों के दूध क़ो पीकर छोड़ देते है उनकी मुझे गुप्त सुचना दे सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा

गौशाला के चारो तरफ तार फेसिंग की कह कर गये ओर कहा इस गौशाला का विकास प्रथम वरियता पर मे खुद कराऊंगा

 

 

मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button