देश
JBM लिमिटेड कंपनी गुजरात अहमदाबाद के द्वारा धौलपुर में किया गया कैंप का आयोजन।
JBM लिमिटेड कंपनी गुजरात अहमदाबाद के द्वारा धौलपुर में किया गया कैंप का आयोजन।
मास्टर द्वारका प्रसाद आईटीआई मेन जगदीश तिराहा बाड़ी रोड़ धौलपुर में आज दिनांक 8 जून 2023 को JBM कम्पनी लिमिटेड गुजरात अहमदावाद द्वारा केंपस प्लेसमेंट किया गया जिसमे कम्पनी प्रतिनिधि रितु गंगवार ने व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर के आवेदकों का साक्षात्कार लिया जिसमें 62 आवेदकों का चयन किया गया आईटीआई संचालक श्री धर्मेंद्र कुमार मंगल ने चयनित आवेदकों को हाथों हाथ नियुक्ति पत्र प्रदान किए एवं संस्था व्यवस्थापक श्री लोकेंद्र सिंह कंडेरा जी ने चयनित आवेदकों को कम्पनी एवं नियुक्ति संबंधित जानकारी प्रदान की इस मौके पर राजकीय आईटीआई धौलपुर से श्री अश्वनी यादव जी श्री महावीर प्रसाद जी एवं वाहिद खान और देवेंद्र कुमार आदि लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।