जनपद मथुरा के अंतर्गत आने वाला ऊंचा गांव मैं नाले की खुदाई ना होने पर ग्रामीणों में छाया हुआ है रोष
ब्रेकिंग न्यूज़
एंकर
लोकेशन ऊंचा गांव मथुरा
मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट
मो न/9045048027
जनपद मथुरा के अंतर्गत आने वाला ऊंचा गांव मैं नाले की खुदाई ना होने पर ग्रामीणों में छाया हुआ है रोष
आइए आपको बताते चलें के ऊंचे गांव में प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत के बारे में
ऊंचे गांव के बड़े मंदिर से नाले का निकास सौंख
रोड से होकर उस्फर के लिए जाने वाला नाले को मिट्टी से दावा दिया गया किसानों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
और 126 और 174 को रास्ता किया गया नाले की जगह 125 और नाला बंजर भूमि खेल मैदान को बनाया जा रहा है 172 भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है
और आपको बता दें 340 और 341 और 339 और 182 बटा 17 पोखर से नाला निकलता है उस पार तारसी से आगे तक जाता है
और इस ग्रामीणों की समस्या को चलते हुए प्रधान के लिए फोन किया और प्रधान और पटवारी वहां पहुंचे और जनता की समस्या को न सुनते हुए प्रधान ने सभी ऊंचे गांव वासियों को बुरी तरह फटकार लगाई
और प्रधान ने बताया के मैंने एसडीएम साहब के संज्ञान में मामला डाल दिया है तब एसडीएम साहब आदेश देंगे तब मैं नाले की खुदाई यथावत कराऊंगा
और जनता का आक्रोश देखते हुए जब जनता ने प्रधान और पटवारी से जवाब मांगा तो प्रधान ने लिखित अनुसार जवाब न देने को कहा इसलिए जनता में भारी आक्रोश छाया हुआ है
और इसलिए जब ग्रामीणों ने सवाल जवाब किया तो प्रधान और पटवारी वहां से दुम दबाकर भाग खड़े हुए इसलिए जनता का आक्रोश कभी भी विकराल रूप ले सकता है
और आपको बता देंगे जनता का आक्रोश नाले की वजह एक छोटे स्तर की नाली को दी गई है जिससे जनता संतुष्ट नहीं है इसलिए आने वाले बरसात के पानी एवं अन्य प्रकार का पानी से उस नाली में मिट्टी कभी भी गिर सकती है और आपको बता दें इसलिए नाले की खुदाई 20 फूट बजाय 4 फूट करदी गई है इसलिए ग्रामीणों ने नाले की खुदाई जरूरी एवं अत्यावश्यक समझा
वहां मौजूद गणमान्य
जवाहर सिंह मुन्ना वर्तमान सदस्य पूर्व प्रधान थान सिंह चंद्रप्रकश ठाकुर किर्षणा पंडित रवि उपाध्याय रतन सिंह वर्मा दिनेश कुमार नीरज और महाराज सिंह सत्य प्रकाश सुल्तान दीपक अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
वाइट/ग्रामीण