नहर में नहाने गए दो नौजवान भाइयों की मौत परिजनों में शोक का माहौल
रिपोर्ट:-जालमीन
*नहर में नहाने गए दो नौजवान भाइयों की मौत परिजनों में शोक का माहौल*
आज दिनांक 11 जून 2023 को नानपारा जनपद बहराइच के नगर नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला चिकवा टोला निवासी दो सगे भाई रविवार को सायफन में स्नान करने के लिए बेलवा सायफन में गए नहाते समय पानी में डुबने से सगे भाइयों की मौत हो गई परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत नगर के मोहल्ला चिकवा टोला निवासी सैयद सूजा अहमद 24 वर्ष और सैयद अली 17 वर्ष दोनों भाई है रविवार को गर्मी अधिक होने पर सगे दोनों भाई कुछ दुरी पर स्थित बेलवा सायफन में स्नान करने गए दोपहर में दो बजे दोनों पानी में डुब गए कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई काफी समय बीतने के बाद भी सगे भाई घर नहीं पहुंचे। सभी ने तलाश शुरू की उधर मौके पर मौजूद लोगों ने तब तक परिवार को सूचना दी परिवार के लोग रोते बिलखते मैके पर पहुंचे । पुलिस को घटना से अवगत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया पिता सैयद कमर अख्तर ने कोतवाली में सूचना दी कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम से इंकार करने पर शव का पंचनामा कर परिवार के लोगों को सैंप दिया गया है देर शाम को भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।