सोमवार को अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा की गई साथ ही गांव में डुगडुगी पिटवा कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किया गया।
रिपोर्ट जालमीन
आज दिनांक 12 जून 2023 को नानपारा जनपद बहराइच नानपारा में बंजारन टांड़ा गांव निवासी एक ग्रामीण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज है वारंट के बाद भी वह अपनी गिरफ्तारी नहीं दे रहा जिस पर सोमवार को पुलिस ने उसके घर नोटिस चस्पा करते हुए डुग्गी पिटवाकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत बंजारन टांड़ा गांव निवासी फिरोज पुत्र निजाम के मुकदमे में उसके गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया था वारंट के बाद भी फिरोज पुलिस की पकड़ से दूर है जिस पर न्यायालय ने धारा 82 की कार्रवाई करने का निर्देश नानपारा पुलिस को दिया प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सोमवार को अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा की गई साथ ही गांव में डुगडुगी पिटवा कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किया गया। कोतवाल ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी ने अपने आप को सरेंडर नहीं किया तो मकान की कुर्की कर दी जाएगी।